चंद्रिका देवी मंदिर लखनऊ के प्रसिद्ध मंदिरों में से एक मंदिर है. यह गोमती नदी के तट पर स्थित है. माना जाता है इस मंदिर की स्थापना लक्ष्मण के पुत्र राजकुमार चंद्रकेतु ने की थी. मंदिर का निर्माण माता पार्वती के सम्मान में किया गया था. यहां पर भगवान शिव की विशाल मूर्ति है. अमावस्या की रात और नव दुर्गा नवरात्रि के वक्त भक्तों का तांता लगा रहता है. उस समय यहां विशाल भडारा और मेले का आयोजन किया जाता है. मंदिर खुलने का समय सुबह 5 बजे से दोपहर 1 बजे तक और दोपहर 2 बजे से रात 11 बजे तक है. चंद्रिका देवी मंदिर लखनऊ में कठवारा, बक्शी का तालाब के पास है. इस जगह आप चारबाग रेलवे स्टेशन से ऑटो, कैब और सिटी बस के जरिए पहुंच सकते हैं.