Skip to content Skip to sidebar Skip to footer

गोविंद साहब मंदिर – अंबेडकर नगर / Govind Sahab Mandir – Ambedkar Nagar

अंबेडकर नगर और आजमगढ़ की सीमा पर स्थित गोविंद साहब धाम आस्था का केंद्र है। यहां हर साल एक माह का मेला लगता है और मान्यता है कि बाबा को गोविंद दशमी के दिन खिचड़ी चढ़ाने से हर मुराद पूरी हो जाती है। यहीं वजह है कि इस दिन यहां देश ही नहीं बल्कि विदेशों से भी भक्त बाबा के दर्शन के लिए पहुंचते है। इस बार मेला 28 नवंबर को शुरू होगा। चुंकि धाम अंबेडकर नगर जिले में पड़ता है इसलिए वहां के जिलाधिकारी मेले का उद्घाटन करेंगे।

कैसे पहुंचें:

बाय एयर

वाराणसी हवाई अड्डा निकटतम हवाई अड्डा है जो अम्बेडकरनगर से 121 किमी दूर है। अम्बेडकरनगर गोरखपुर हवाई अड्डे से करीब 132 किमी, इलाहाबाद हवाई अड्डे से 168 किलोमीटर और लखनऊ अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से 201 किमी दूर है।

ट्रेन द्वारा

अकबरपुर जिले के प्रमुख रेलवे स्टेशन हैं और लगभग सभी प्रमुख शहरों और कस्बों से अच्छी तरह से जुड़े हुए हैं। रेल मार्ग से अकबरपुर अयोध्या से 54 किमी, फैजाबाद से 61 किमी, आजमगढ़ से 100 किमी, वाराणसी से 134 किमी, लखनऊ से 189 किलोमीटर और इलाहाबाद से 190 किमी दूर है।

सड़क के द्वारा

उत्तर प्रदेश परिवहन निगम बसों की सेवाएं दिन में 24 घंटे उपलब्ध हैं, और सभी स्थानों से यहां पहुंचना बहुत आसान है। अकबरपुर बस मार्ग द्वारा फैजाबाद से 59 किमी, आजमगढ़ से 86 किमी, लखनऊ से 191 किलोमीटर, इलाहाबाद से 151 किलोमीटर और वाराणसी से 143 किलोमीटर दूर है।

Leave a comment