ज्येष्ठ के महीने के बड़े मंगल में होने वाले उत्सव के लिए अलीगंज का हनुमान मंदिर खासा प्रसिद्ध है. इस मंदिर की स्थापना लखनऊ के तीसरे नवाब शुजा-उद-दौला की पत्नी बेगम जनाब-ए-आलिया ने की थी. मंदिर खुलने का समय सुबह 5 बजे से दोपहर 12 बजे तक और शाम 4 बजे से रात 9 बजे तक है. यह मंदिर अलीगंज के सेक्टर एल में है. चारबाग रेलवे स्टेशन से मेट्रो से निशातगंज मेट्रो स्टेशन पर उतर कर अलीगंज के लिए ऑटो, ई- रिक्शा कर सकते हैं.